मुझे ज्ञात है की नार्मदीय जगत पत्रिका का प्रकाशन लाभ के उद्देश्य से नहीं होता है | पत्रिका समाज-जनो में समाज से सम्बंधित समाचार-विचार के प्रचार प्रसार के लिए होता है |अपने परिचालन के लिए पत्रिका अपने सदस्यता शुल्क पर निर्भर करती है | अंत : मैं विश्वास दिलाता हूँ की में अपनी प्रति अपने स्वयं व् निकट परिवारजन के लिए उपयोग करूँगा तथा अपना आइडी और पासवर्ड किसी को नहीं बताउंगा | पत्रिका को डाउनलोड करके इलेक्टॉनिक प्रिंट या सोशल मीडिया द्वारा किसी को नहीं भेजूंगा | यदि मैंने ऐसा किया तो मेरी सदस्य्ता निरस्त की जा सकती है और आजीवन सदस्य्ता शुल्क जब्त किया जा सकता है |
यह रजिस्ट्रेशन यह सब ज्ञात होते हुए हुआ है |